Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : पुलिस ने बैंगन गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में बैंगन गैंग के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट की थी और फायरिंग की थी। गैंग का सरगना जतिन उर्फ सूजल पहले भी फायरिंग और रामलीला विवाद में जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि 05 सितंबर को वादी अभिषेक मेहता की शिकायत पर जतिन उर्फ सूजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष और तुषार के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के बाद 23 सितंबर को आयुष क्षेत्री, जतिन उर्फ सूजल, आकाश उर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत और हेमन्त को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 312 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों में आयुष क्षेत्री (21), जतिन उर्फ सूजल (18), आकाश उर्फ लंकेश (28), आशीष (18), तुषार रावत (23) और हेमन्त (22) शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments