Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अदालत की तारीख रोकने के लिए पत्नी पर किया जानलेवा हमला, पति गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 19 सितंबर  को वादिनी स्थानीय निवासी- कोटद्वार द्वारा थाना कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनका विवाह 03 वर्ष पहले लक्ष्मण सिंह,नि0 ग्राम धामधार, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल, जो वन विभाग में कार्यरत है, के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही लक्ष्मण सिंह दहेज की माँग करते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। वादिनी द्वारा दर्ज मुकदमों की न्यायालय में चल रही सुनवाई से नाराज होकर अभियुक्त लक्ष्मण सिंह ने 19 सितंबर को न्यायालय में तारीख पर जाने से रोकने के उद्देश्य से उन पर धारदार चापड़ (पाठल) से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिस सम्बन्ध थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 231/25, धारा 109, 115(2), 351(2), 352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामले की सघन जांच करने के साथ-साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा इस गंभीर प्रकरण में तत्परता एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चापड़ (पाठल) बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


पूछताछ का विवरण

अभियुक्त लक्ष्मण सिंह से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसकी पत्नी उसके कहने-सुनने में नहीं रहती तथा उसने उसके विरुद्ध न्यायालय में कई मुकदमे दायर किए हुए हैं। इन्हीं मुकदमों की तारीखों एवं विवादों से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई। अभियुक्त ने बताया कि वह मेरठ से ही एक धारदार चापड़ (पाठल) लेकर आया था और कोटद्वार स्थित पेंसिल फैक्ट्री के पास पत्नी को रोककर मौका देखकर उसकी गर्दन पर वार करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता पीछे हट गई और घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके कारण अभियुक्त वहां से भाग निकला और चापड़ वही झाडियों में फेंक दिया।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

लक्षमण सिंह पुत्र केशव सिंह, निवासी- धामधार, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 231/25, धारा 109, 115(2), 351(2), 352 बी0एन0एस0


बरामद माल

घटना में प्रयुक्त चापड़ (पाठल)

Comments