Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी जिला स्तरीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

कण्व नगरी कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल से समाज सेवा के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक निरंतर कार्य कर रही ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी को राष्ट्रीय संस्था NIFAA (National Integrated Forum of Artists and Activists) द्वारा उनकी निस्वार्थ  सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान NIFAA की रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा,  एवं वर्ल्ड बुक्स ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम न केवल समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के योगदान को पहचान देने का अवसर होगा, बल्कि यह विभिन्न सामाजिक संगठनों को एक साथ जोड़ने का भी माध्यम बनेगा।

समारोह में उद्योग जगत की प्रख्यात हस्तियों के साथ-साथ मॉरिशस के प्रतिनिधि, हरियाणा विधानसभा के माननीय स्पीकर हरविंदर कल्याण, अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु बाला, एवं अन्य गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।

ग्रीन आर्मी देवभूमि पिछले कई वर्षों से उत्तराखण्ड में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, रक्त दानी, पशु रेस्क्यू, स्वच्छता कार्यक्रम, खेल एवं सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रही है। 

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं, बल्कि उन सभी स्वयंसेवकों के लिए है, जो दिन-रात समाज के हित में बिना किसी स्वार्थ के कार्य कर रहे हैं। यह पुरस्कार उत्तराखण्ड की युवा शक्ति और समाजसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एवं धरातल पर कार्य करने वाले समस्त समाजसेवकों के प्रति वो सम्मान है जिनके वह हकदार है। इससे आने वाला युवा शक्ति को एक विकसित एवं समाज हितों के कार्य में प्रतिभाग करके एक स्वस्थ एवं  सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करते समाज की कल्पना को आगे बढ़ाने का प्रयास में कारगर साबित हो सकते है।

Comments