Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पर्यटन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क धार्मिक यात्रा की शुरुआत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सरकार पर्यटन विभाग द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क धार्मिक यात्रा की शुरूआत की गयी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र के 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए दीन दयाल उपाध्याय मात्र पितृ तीर्थाटन योजना शुरू की गई है, जिसमें श्री बद्रीनाथ धाम की निशुल्क यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है। इस यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों का आना -जाना, आवास और भोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। 

वहीं, कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में यह धार्मिक यात्रा आयोजित की गई है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में 10 से 5 बजे तक पर्यटन कार्यालय कोटद्वार, जिला उद्योग केंद्र के पीछे संपर्क कर सकते है। इस यात्रा को लेकर अब तक 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन करा चुके है। ये यात्रा 4 दिन 3 रात की होगी, जिसमें कोटद्वार से बद्रीनाथ तक आना जाना आवास और भोजन सभी कुछ पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।

Comments