उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव से दुःखद खबर सामने आयी है। जहां चार वर्षीय मासूम रिया को गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना लिया है।
बताया जा रहा है कि रिया का दो दिन बाद जन्मदिन था और घर में उत्सव की तैयारियां चल रही थीं, पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह भी कुछ दिन पहले ही बेटी का जन्मदिन मनाने गांव पहुंचे थे, लेकिन, नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। जन्मदिन से पहले ही गुलदार ने मासूम रिया को अपना निवाला बना डाला। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गुलदार को नरभक्षी घोषित कर प्रसाशन से मारने की मांग की है।
कोटद्वार : 7.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा
कुल 7.85 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति शेरखान,निवासी-कोटद्वार को B.E.L मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोट्द्वार में मु0अ0सं0 -226/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 -226/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
शेर खान पुत्र अब्दुल करीम, निवासी- जौनपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल
7.85 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 2,35,500)
उत्तराखण्ड : सावधान, चिप्स व बिस्किट खिलाकर युवक के साथ हुई लूट
पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के कई मामले सामने आते रहते है। जो किसी न किसी यात्री को नशीली वस्तु खिलाकर अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जहां एक बार फिर एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया है। जानकारी अनुसार, युवक ज़ब रोडवेज बस से दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रहा था तो इस दौरान एक अनजान व्यक्ति द्वारा उसे शिकार बनाया गया। बदमाशों ने उसे बेहोश कर उसका कीमती सामान लूट लिया।
बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने यात्री को बेहोश कर उसका लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और एटीएम कार्ड लूट लिया। बाद में बैंक खाते से रुपये भी निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें, आवास विकास निवासी सुमित यादव, जो प्राइवेट नौकरी करता है, 29 अगस्त की देर रात करीब 2.30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार हुआ। इसी दौरान दो युवक भी बस में चढ़े। नोएडा सेक्टर-62 का मेन चौराहा पार करने के बाद युवकों ने सुमित को चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाने को दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।
अगले दिन जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सुमित होश में आया और देखा कि उसका पर्स गायब है। पर्स में एटीएम कार्ड, नेट डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी और 1500 रुपये नकदी रखी थी। रोडवेज के परिचालक ने बताया कि दोनों युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में उतर गए और बहाना बनाया कि उन्हें वापस लौटना है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





