Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस ने वाहन दुर्घटना की सूचना पर गोल्डन हावर में बचाई 5 जिंदगी

उत्तर नारी डेस्क 

18 सितंबर को 112 कंट्रोल रूम से थाना लक्ष्मणझूला को  समय 19:28  बजे में सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ रोड पर पटना वाटरफॉल बैंड के समीप एक वेगनआर वाहन संख्या UP163392 अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर तत्काल गरुड़ चट्टी पर नियुक्त पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई जहां पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया तथा वाहन में सवार सभी पांच लोगों को गहरी खाई से मुख्य सड़क पर निकाला गया जहां पर से उक्त सभी को थाना इंटरसेप्टर वाहन और सड़क पर जा रहे स्थानीय वाहन की मदद से सभी को समय 20:10 बजे में प्राथमिक उपचार हेतु  अस्पताल लक्ष्मणझूला लाया गया है। 

वाहन में सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला में चल रहा है, प्राथमिक उपचार के दौरान ही सभी को 108 एंबुलेंस और लक्ष्मणझूला अस्पताल के एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। 


 वाहन में सवार घायल व्यक्तियों का विवरण –

1. शिवम अग्रवाल, पुत्र स्व. पवन अग्रवाल, निवासी राजभर एन्क्लेव, राजभर गार्डन, गाज़ियाबाद, उम्र – 31 वर्ष।(सामान्य चोट)

2. सोनम, पत्नी शिवम अग्रवाल, निवासी राजभर गार्डन, गाज़ियाबाद, उम्र – 34 वर्ष।(गंभीर चोट)

3. रिद्धिमा, पुत्री शिवम अग्रवाल, उम्र – 04 वर्ष। ( गंभीर चोट)

4. शिवांश अग्रवाल, पुत्र शिवम अग्रवाल, उम्र – 04 वर्ष। (सामान्य चोट)

5. सोनल अग्रवाल, पत्नी शिवम अग्रवाल, उम्र – 36 वर्ष।(गंभीर चोट)


वाहन दुर्घटना का कारण

वाहन चालक शिवम् अग्रवाल से घटना के संबंध में मालूम करने पर पता चला ही की सभी एक ही परिवार के सदस्य है  तथा सपरिवार गाजियाबाद से ऋषिकेश ओर नीलकंठ घूमने आए थे आज जब नीलकंठ की तरफ जा रहे थे तो समय करीब 19:20 बजे में गाड़ी में मौजूद परिवार ने बताया कि अभी रात्रि ज्यादा हो गई है नीलकंठ जाना उचित नहीं है इस पर शिवम अग्रवाल द्वारा पटना वॉटरफॉल में वाहन को वापस ऋषिकेश की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया जिस पर अचानक वेगनआर वाहन का टायर स्लीप होने कारण समय 19:20 बजे में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।


गुड सेमीटीरन

1.आनंद डोभाल पुत्र सुमन प्रसाद निवासी बड़कोट उत्तरकाशी। 

(स्थानीय वाहन का चालक जिसके द्वारा मौके पर पुलिस टीम के आग्रह पर अपने वाहन से 04 घायलों को प्राथमिक अस्पताल लक्ष्मणझूला पहुंचाया गया)

2. सड़क पर जा रहे बाइक सवार 04 युवक

Comments