उत्तर नारी डेस्क
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा एक व्यक्ति अखिलेश बगवाड़ी पुत्र मोहन बगवाड़ी निवासी ब्लॉक रोड अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को 5.43 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन.डी.पी.एस. एक्ट) की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।
वर्ष 2024 में इसे रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 6.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किये जाने पर इसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सम्बन्धित मामले में न्यायालय द्वारा इसे दण्डित भी किया गया था, परन्तु पुनः इसके द्वारा वही आपराधिक कृत्य पुनः किया गया है। इसके ऊखीमठ में एक्साइज एक्ट पंजीकृत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के थाना रामपुर में आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड बनाये जाने के उद्देश्य से नशे की तस्करी तथा कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।