उत्तर नारी डेस्क
नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन करने के मामले को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। सरकार के लिए गए इस फैसले के बाद युवाओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
18 से 30 साल के युवा सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया फिर से शुरू कर दिया गया, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं है।
इसी क्रम मे नेपाल हिंसा को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। यहां पर आने-जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय इन तीनों जिलों से लगातार अपडेट ले रहा है।
इस संबंध मे आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। पूरे प्रदेश में ही सतर्कता बरती जा रही है मगर सीमावर्ती जनपदों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले को भी चिह्नित किया जा रहा है।
इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर की सोशल मीडिया निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में स्थानीय पुलिस को लगाकर सीमा सशस्त्र बल के संपर्क में रहने को कहा गया है।
वहां पर किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी को सतर्क कर दिया गया है। बॉर्डर चौकियों पर भी पुलिस और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र बल को तैनात करने को कहा गया है।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, चालक सहित दो की मौत, 20 घायल
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है।
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चम्बा के पास नगणी के समीप 1 बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की है। जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिश्वानाथ बस संख्या (UK 14 PA 0555) जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरीयर से टकरा कर सड़क पर पलट गयी जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गए।
जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए गए।

