Uttarnari header

UKSSSC कार्यालय पहुंची SIT, जांच रडार में अधिकारी और कर्मचारी, रिकॉर्ड भी खंगाले

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी शुक्रवार को आयोग के कार्यालय पहुंची। टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। रिकॉर्ड खंगाले और परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। परीक्षा केंद्रों पर जैमर से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी के बारे में भी जानकारी ली।

बता दें, बीते 21 सितंबर को हुई आयोग की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र हरिद्वार जिले के जट बहादुरपुर स्थित सेंटर से आउट हुआ था। मामले में हंगामा हुआ तो रायपुर थाने में केस दर्ज किया गया। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी और पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश जया बलोनी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।  अब तक की जांच में परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा पर सवाल उठे थे। ऐसे में एसआईटी ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी राडार पर लिया है।

जांच के पहले दिन एसआईटी रायपुर स्थित आयोग के कार्यालय पहुंची। यहां इस कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया। एसआईटी ने एक-एक कर सभी से पूछताछ की। आयोग में परीक्षा से संबंधित डाटा को भी एसआईटी ने कब्जे में लिया है। अधिकारियों से खालिद से संबंधित दस्तावेज भी एसआईटी ने मांगे हैं।

Comments