उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आई आपदा के बाद मसूरी देहरादून को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है शिव मंदिर के निकट पुल टूटने से आवाजाही ठप हो गई है। वहीं लोगों को नदी पार करके आना-जाना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोग निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार दिन-रात कार्य कर रहे हैं और वैली ब्रिज को बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी लगातार लोगों को अनावश्यक सफर न करने की अपील कर रही है।
इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक वैली ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा और छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू हो जाएगी।लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे हैं क्योंकि मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के निकट आधी सड़क टूट चुकी है और सड़कों पर जगह-जगह मालवा आया हुआ है। ऐसे में फिलहाल कल तक यातायात सुचारू करना नामुमकिन है।
वार्ड नंबर 1 मालसी से पार्षद सुमेंद्र बोहरा ने कहा कि उनके द्वारा 50 लोगों की टीम बनाई गई है जो आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। मसूरी शहर कोतवाल संतोष कंवर ने बताया कि फिलहाल मसूरी को जोड़ने वाली सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि सफर करने से बचें। उन्होंने कहा कि मसूरी में होटल स्वामियों द्वारा पर्यटकों के शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वैली ब्रिज बनाने वाले ठेकेदार सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कल रात 2:00 बजे से वेली ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि शाम तक काम पूरा हो जाएगा।