उत्तर नारी डेस्क
रुड़की के गंगनहर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की सेवा रिवॉल्वर से हुई फायरिंग में उनकी पत्नी और भाभी के घायल होने के गंभीर मामले में विभागीय कार्रवाई तेज हो गई है। आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि घटनास्थल का फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारे गहनता से जांच किया जा चुका है।
वहीं, कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ उत्तरी में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभागीय मामला होने के कारण कोटद्वार पुलिस मामले की जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को भेजेगी।
बीते सोमवार को श्रीनगर से एसआई लक्ष्मी सकलानी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को ही घटनास्थल को सील कर दिया गया था। कोटद्वार पुलिस ने पुलिस कर्मी की सर्विस रिवाल्वर कब्जे में ले ली है। रविवार दिन में हुई इस घटना में पुलिस कर्मी हरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी घायल हो गई थी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, चालक सहित दो की मौत, 20 घायल
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है।
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चम्बा के पास नगणी के समीप 1 बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की है। जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिश्वानाथ बस संख्या (UK 14 PA 0555) जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरीयर से टकरा कर सड़क पर पलट गयी जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गए।
जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए गए।