Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रियांशु पांडे ने UKPSC में पाया चौथा स्थान, बनें रेंजर

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। इसी क्रम में योगनगरी ऋषिकेश के प्रियांशु पांडे का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बनने का मुकाम हासिल किया है।

जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश के निवासी प्रियांशु पांडे ने NDS स्कूल से वर्ष 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह बचपन से ही दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखते थे। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर तैयारी के बल पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इतना ही नही बल्कि 18 माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब वो उत्तराखण्ड वन विभाग में वन क्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी निभा रहे है।

Comments