उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्तराखण्ड के नैनीताल में हैं। उन्होंने नयना देवी के दर्शन किए। वह ठंडी सड़क घूमने निकली, बोटिंग की। फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए जैसे ही एक्ट्रेस के मुंह से 'पंत' निकला, वो ब्लश करने लगीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रविवार को नैनीताल पहुंची है। नैनीताल में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देख फैंस ने उन्हें घेर लिया। फैंस उनसे सेल्फी की मांग करने लगे। उर्वशी ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने चाहने वालो के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल के मशहूर मोमो का भी स्वाद लिया।
उर्वशी ने बताया कि उनको नैनीताल का मौसम काफी पसंद है। बचपन से ही उनका जुड़ाव नैनीताल से रहा है। अभिनेत्री ने बताया कि ये जगह उनके दिल के बेहद करीब है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, “नैनीताल मेरा नौनिहाल है, यहां आकर हमेशा पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।”
बताते चलें कि इससे पहले उर्वशी जागेश्वर धाम और कैंची धाम के दर्शन कर चुकी हैं। उर्वशी ने नैनीताल की तारीफ कर कहा कि ये जगह शूटिंग के लिए काफी खूबसूरत है। भविष्य में वो यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी।



