उत्तर नारी डेस्क
जनपद में चलाए गए दैनिक चेकिंग अभियान में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले कुल 08 चालक (कोटद्वार-05, श्रीनगर-02 व यातायात कोटद्वार-01) को पुलिस टीमों द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया। सभी चालकों के वाहनों को सीज करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी क्रम में ओवरस्पीडिंग/रैश ड्राइविंग करने पर 04 चालकों पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने कड़ी चालानी कार्यवाही करते हुए चालकों सिखाया यातायात नियमों का सबक। इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 89 वाहन चालकों के विरुद्ध भी प्रभावी चालान/कानूनी कार्रवाई की गई।