Uttarnari header

कोटद्वार : शहीद सूरज नेगी ‌का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब जम्मू-कश्मीर के बारामूला से दुखद समाचार आया कि भारतीय सेना में तैनात राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके बलिदान की सूचना मिलते ही कोटद्वार के लालपुर गांव में मातम छा गया है। 

बता दें, कोटद्वार पहुंचने पर हजारों लोगों ने भारत माता की जय और सूरज सिंह अमर रहें के नारों के साथ अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। सूरज के पार्थिव शरीर को कल अंतिम दर्शनों के लिए उनके लालपुर कोटद्वार स्थित आवास पर लगाया गया, और आज रविवार सुबह कोटद्वार मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

25 वर्षीय सूरज कोटद्वार के लालपुर के रहने वाले थे। वह गोरखा रेजिमेंट में तैनात थे। सीमा पर हुई क्रॉस फायरिंग में उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सूरज सिंह नेगी ने वर्ष 2021 में भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती होकर देशसेवा की राह चुनी थी। बचपन से ही उनका सपना सेना में जाकर देश की सेवा करने का था। वह अविवाहित थे और परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटे थे। सितंबर में ही छुट्टी बिताकर वे ड्यूटी पर लौटे थे। उनके बलिदान की सूचना से पिता प्रेम सिंह, माता, भाई पंकज नेगी और परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीण भी इस दुःखद समाचार से व्यथित हैं।


सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया,"जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि !"

Comments