उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर तेंदुए के आतंक से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं अब रिहायशी क्षेत्र एवं भरे बाजारों में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। इसी क्रम मे अब खबर अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां घर के एक बाथरूम में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए को देखकर जब कुत्ते लगातार भौंकने लगे तब उस घर में रहने वाले किरायेदार ने बाथरूम में झांक कर देखा। तो बाथरूम में तेंदुआ बैठा दिखाई दिया जिसके बाद उन सब के होश उड़ गये।
जानकारी अनुसार, अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र में सुबह के समय जब पंकज तिवारी के मकान के पास अचानक कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज आने लगी तो वहां रह रहे किराएदार सुरेश कुमार ने पूरा माजरा जानने के लिए देखा। इधर-उधर देखते हुए जब वे बाथरूम की ओर गए और अंदर झांका तो बाथरूम में तेंदुए बैठा दिखा। लेकिन उन्होंने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और तत्काल पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
वहीं, रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया है कि पिछले डेढ़ महीने में यह चौथा तेंदुआ है जिसे शहरी क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि तेंदुओं की लगातार आबादी की ओर आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीम में गश्त कर रही हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।