Uttarnari header

लक्ष्मणझूला में नाबालिग से छेड़छाड़, पौड़ी पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

9 अक्टूबर को स्थानीय निवासी-लक्ष्मणझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक युवक द्वारा परिजनों की अनुपस्थिति में हमारे घर में घुसकर उनकी नाबालिक बेटी के साथ जोर-जबरदस्ती व छेड़छाड़ की गई। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्णझूला पर मु0अ0स0-73/2025, धारा- 74 BNS एवं 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी-सुरागरसी व घटनास्थल से उक्त प्रकरण में महत्वपूर्ण साक्ष्यों के संकलन किया गया। 

विवेचना के दौरान उक्त प्रकरण में अभियुक्त पंकज पासवान निवास-बिहार पर आरोपो की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त पंकज पासवान (उम्र 22 वर्ष) को गीता भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्ताशुदा अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


 नाम पता अभियुक्त

पंकज पासवान (उम्र 22 वर्ष) पुत्र दल्लू पासवान, निवासी- बिशनपुर, बिहार।

हाल निवासी- गीता भवन के पास लक्ष्मणझूला।

Comments