उत्तर नारी डेस्क
6 अगस्त को वादी अनूप चौहान निवासी–पाबौ द्वारा कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया,जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि कुलदीप रावत निवासी–पौड़ी ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर वादी एवं उनके एक मित्र से ₹2,20,000/- ठग लिए और अर्मेनिया (विदेश) बुलाकर वहां से गायब हो गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा अपराध संख्या–41/2024, धारा 420 भा.दं.सं. के अंतर्गत अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आमजन के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की साइबर सेल यूनिट त्वरित रूप से प्रभावी व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी तुषार बोरा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा निरंतर सुरागरसी-पतारसी एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आवश्यक जानकारियाँ एकत्र की गईं। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त कुलदीप सिंह रावत वर्तमान में विदेश (अर्मेनिया) में रह रहा था।
विवेचक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से एन.बी.डब्ल्यू. (गिरफ्तारी वारंट) प्राप्त किया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध लुक आउट नोटिस जारी कराया गया। पुलिस टीम ने लगातार सर्विलांस एवं इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर अभियुक्त की गतिविधियों पर पैनी निगरानी बनाए रखी। लगातार कई महीनों की सटीक ट्रैकिंग और तकनीकी मॉनिटरिंग के उपरांत 6 अक्टूबर को पौड़ी पुलिस टीम ने अभियुक्त कुलदीप रावत को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (राजस्थान) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जिला कारागार पौडी भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
कुलदीप रावत पुत्र हरेन्द्र रावत निवासी ग्राम निसणी बुआखाल पौडी, जिला पौडी गढवाल, उम्र 36 वर्ष