Uttarnari header

uttarnari

आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू करने हेतु जवानों को करवाया गया व्यवहारिक अभ्यास

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के निर्देशन तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के नेतृत्व में फायर स्टेशन पौड़ी परिसर में एक विशेष Rope Rescue Mock Drill (रोप रेस्क्यू अभ्यास) आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं — जैसे खाई में वाहन गिरना, ट्रैकिंग के दौरान फिसलना, खड़ी ढलान पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू या प्राकृतिक आपदा की स्थिति — में त्वरित एवं समन्वित राहत कार्य सुनिश्चित करना था।

इस प्रशिक्षण में पुरुष और महिला फायर फाइटर्स, फायर स्टेशन के सभी नियमित कार्मिकों के साथ-साथ PRD (प्रांतीय रक्षक दल) कर्मियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। यह प्रशिक्षण दैनिक कार्य योजना (Daily Task Schedule) के अंतर्गत शामिल किया गया, ताकि Rope Rescue तकनीक केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि कर्मियों की व्यावहारिक क्षमता और आदत का हिस्सा बन जाए। मॉक ड्रिल के दौरान Rope Rescue की आवश्यकता एवं सिद्धांतों पर संक्षिप्त ब्रीफिंग देने के बाद सभी जवानों को निम्नलिखित गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण करवाया गया।

Anchor Base बनाना — रस्सी को मजबूत तरीके से किसी स्थिर बिंदु पर स्थापित करना।

Harness एवं Safety Knot का उपयोग — ऐसे गांठ और उपकरणों का ज्ञान जो रेस्क्यू में प्रयोग होते हैं।

Rappelling Technique — खड़ी चट्टान या ऊँचाई वाले स्थान से स्वयं या घायल व्यक्ति को सुरक्षित नीचे लाने की प्रक्रिया

Victim Handling एवं Load Management — घायल व्यक्ति को हानि पहुँचाए बिना उसे निकालने की रणनीति

इस मॉक ड्रिल में महिला फायर फाइटर्स ने भी पूरी दक्षता के साथ Rope Handling एवं Rappelling का प्रदर्शन किया। जनपद में फायर सर्विस केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं, बल्कि हर संकट में जीवन रक्षा के लिए सदैव भी तैयार है।

Comments