उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पुलभट्टा क्षेत्र से सात किलो अवैध अफीम बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, पुलिस द्वारा बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 84 लाख रुपये बताई जा रही है। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। कुमाऊं यूनिट ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से 7.042 किलो अफीम और मोटरसाइकिल (UP25DH 8395) बरामद की। मौके से दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए।
जानकारी अनुसार, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सात किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम चमन प्रकाश (30 वर्ष) निवासी बरेली और महावीर (18 वर्ष) निवासी बदायूँ हैं। दोनों पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में ये आरोपी बरेली जेल से जमानत पर छूटे थे और अफीम की बड़ी खेप लेकर रुद्रपुर खपाने जा रहे थे।
पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में अफीम की सप्लाई करते रहे हैं। एसटीएफ अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य पैडलरों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही।