उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने उधम सिंह नगर के थाना ननकमत्ता क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर बलदेव सिंह (22) को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त ने हीरोइन ननकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह से प्राप्त की थी। पूछताछ में अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं।
इस दौरान एसटीएफ ने एक पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) भी बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस या एसटीएफ को दें।
संपर्क नंबर: 0135-2656202, 9412029536