उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी में ग्राम पंचायत थापला निवासी जीविका सिंह ने भोपाल में आयोजित सब यूथ ऑल इण्डिया सूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उनका चयन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप और ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है।
जीविका वर्तमान में हल्द्वानी में कक्षा 11 की छात्रा हैं। उनके पिता पुलिस जवान हैं और माँ गृहणी हैं। माता-पिता के सहयोग और मार्गदर्शन ने जीविका की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

