उत्तर नारी डेस्क
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत थाना लक्ष्मणझूला, थाना सतपुली, थाना पैठाणी कोतवाली कोटद्वार तथा कोतवाली पौड़ी क्षेत्र की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों एवं अस्थायी रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया गया। जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा घर-घर जाकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच, परिचय सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 22.11.2025 को अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले कुल 10 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 1,00,000 रु0/-का जुर्माना लगाया गया।

.webp)