उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को गति प्रदान करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में, कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू कोटद्वार की संयुक्त टीम ने सक्रिय सूचना तंत्र और सतर्कता के आधार पर दिनांक 03.11.2025 को मानपुर रोड, कोटद्वार क्षेत्र में की गई कार्यवाही के दौरान वीरेन्द्र सिंह रावत निवासी मानपुर, कोटद्वार को 8.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-269/2025,धारा-8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
8.76 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 2,62,800 रू0/-)

.webp)

