Uttarnari header

चार धाम यात्रा में 51 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे उत्तराखण्ड

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि इस वर्ष तमाम चुनौतियों के बावजूद यात्रा ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। सीएम ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से लेकर आपदा जैसी परिस्थितियों के चलते यात्रा कई बार बाधित हुई और लगभग तीन महीने तक प्रभावित भी रही, इसके बावजूद रिकॉर्ड 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए।मुख्यमंत्री ने यात्रा संचालन में जुटे सभी तीर्थ पुरोहितों, पल्ला समाज, धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, प्रशासनिक अमले और घोड़ा–खच्चर संचालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिला।

सीएम धामी ने बताया कि अब सरकार शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में जुट गई है और इसे व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में चारधाम यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित व बेहतर बनाने के लिए अब से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Comments