उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर पौड़ी रेंज के अंतर्गत डोभाल ढांडरी गांव से सामने आ रही है। जहां गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया है।
जानकारी अनुसार, बीते शुक्रवार को भगवान देवी नाम की महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला खेतों में घास काटने गई थी। घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों का घेराव कर दिया। उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई है।
बता दें, हमले में महिला के गले पर गंभीर चोट आई है। जिला अस्पताल पौड़ी में डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और डीएफओ पौड़ी अस्पताल पहुंचे, जहा उन्हें ग्रामीणों के कड़े आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने वन विभाग की लापरवाही और लगातार हो रही घटनाओं पर गहरी नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों ने बताया कि कोटी गांव में हुई महिला की मौत की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे और पास के ही डोभाल ढांडरी गांव में भी एक हमला हो गया। लगातार होती इन घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे रोज जंगलों के रास्ते से स्कूल और बाकी कामों के लिए आते-जाते हैं, जिससे हर समय खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग मृतकों और घायल को मुआजवा बांट रहा है, लेकिन अब विभाग गुलदार को मारे और ग्रामीण उनको इसका मुआवजा देंगे।

