उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जनपद के खिर्सू ब्लाक के कोटी में कल अपनी बहू के साथ घास काटने गई बुजुर्ग महिला को गुलदार ने दिनदहाड़े मार दिया। घटना कल शाम की बतायी जा रही है। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी है।
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शासन, प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। कल शाम 4 बजे कोटी गांव निवासी 64 वर्षीय गिन्नी देवी अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ घर से कुछ ही दूरी पर घास काटने गईं थी। तभी वहां झाड़ियों में छुपे गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाती, गुलदार उनकी गर्दन पर हमला कर चुका था। ये देखकर बहु जोर-जोर से चिल्लाने लगी, पर गुलदार महिला को अपने दांतों से दबाते हुए झाड़ी की तरफ घसीटकर ले गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि गुलदार महिला को मार चुका हैं। घटना से बाद से ग्रामीण दहशत में है।

