Uttarnari header

उत्तराखण्ड के स्निग्धा और जन्मेजय संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद के दो होनहार ब्राजील के बेलम शहर में आयोजित हो रहे संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो उत्तराखण्ड के लिए गर्व का अवसर है। अल्मोड़ा निवासी स्निग्धा तिवारी व जन्मजेय तिवारी दोनों सगे भाई-बहन हैं। यह सम्मेलन 10 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है। इसमें दुनिया के करीब 200 देशों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में रणनीतियां तय करेंगे। ‌

बता दें, दोनों भाई बहन मंगलवार को ब्राजील के लिए रवाना हुए‌। स्निग्धा तिवारी पर्यावरण, कानून विशेषज्ञ और ग्रीन क्लाइमेट सलाहकार हैं। वे ग्लोबल ग्रीन्स की क्लाइमेट वर्किंग ग्रुप की सचिव के रूप में सम्मेलन के दूसरे सप्ताह में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्निग्धा इससे पहले भी तीन अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलनों में ग्लोबल ग्रीन्स का नेतृत्व कर चुकी हैं। इस बार वे जलवायु कार्रवाई, मानवाधिकार, जलवायु वित्त और न्यायपूर्ण ऊर्जा परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगी।

स्निग्धा के छोटे भाई जन्मेजय तिवारी पिछले एक दशक से जलवायु परिवर्तन, नुकसान-हर्जाना, अनुकूलन और युवाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों पर सक्रिय हैं। इस बार वे COP30 सम्मेलन के एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। वे ऊर्जा संक्रमण में न्याय, वंचित समुदायों के अधिकार और युवाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे। वर्तमान में जन्मेजय तिवारी उत्तराखण्ड सरकार के संस्कृति विभाग में कार्यरत हैं।

Comments