Uttarnari header

uttarnari

गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल हुटर बजाते हाइवे से गुजरे थे बाराती, पुलिस ने की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 


बीते रोज 9 नवंबर को रुड़की दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र में गुजर रही एक बारात की गाड़ियों के काफिले में कुछ वाहनों की खिड़कियों से बाराती बाहर निकल हुडदंग मचा रहे थे जबकी कुछ वाहनों द्वारा हूटर का भी इस्तेमाल किया गया।

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर उक्त काफिले में चल रहे 07 वाहनों को चिन्हित कर उनका खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के अपराध में ऑनलाइन चालान किया।

Comments