Uttarnari header

उत्तराखण्ड : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें, यदि आपका अंगूठा स्कैन नहीं हो रहा, रेटिना स्कैन में दिक्कत आ रही है या फिर घर के मुखिया के बाहर होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। तब भी आपका राशन नहीं रुकेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्यभर में राशन कार्डों की ई-केवाईसी का काम जारी है, जिसकी अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर तय की है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग बायोमेट्रिक समस्याओं, उम्र, बीमारी और रोजगार संबंधी कारणों से ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों में यह चिंता बढ़ रही थी कि कहीं 30 नवंबर के बाद राशन न बंद हो जाए।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों में उन्हें लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि तकनीकी दिक्कतों और शारीरिक सीमाओं के कारण कई लाभार्थियों की ई-केवाईसी अधूरी है। ऐसा देखकर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में राशन वितरण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए.इसके बाद खाद्य आयुक्त द्वारा सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि ई-केवाईसी न होने पर भी किसी परिवार का राशन नहीं रोका जाएगा और उन्हें केवाईसी पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।इसी के साथ सरकार ने राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिन के भीतर करने का निर्देश भी जारी किया है।सरकार के इस निर्णय से हजारों राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है।


Comments