Uttarnari header

उत्तराखण्ड : UAE से पकड़कर भारत लाया गया भगोड़ा जगदीश पुनेठा

उत्तर नारी डेस्क 


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), विदेश मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के समन्वय से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उत्तराखण्ड के वांछित भगोड़े जगदीश पुनेठा को 13 नवम्बर 2025 को भारत वापस लाया गया है।

जगदीश पुनेठा के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा थाना पिथौरागढ़ में दर्ज FIR के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। UAE भाग जाने के बाद CBI और UAE प्राधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से उसे चिन्हित कर हिरासत में लिया गया।

इससे पहले, उत्तराखण्ड पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 06 मई 2025 को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई की थी। इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस की एक टीम उसे भारत लाने हेतु UAE गई और उसे लेकर नई दिल्ली पहुंची।


क्या होता है रेड नोटिस और कैसे काम करता है 

रेड नोटिस इंटरपोल का एक इंटरनेशनल अलर्ट होता है, जिसे दुनिया भर की पुलिस एजेंसियों को भेजा जाता है। किसी भी देश में छिपे अपराधी को पकड़ने में ये नोटिस बड़ी मदद करता है। भारत में CBI इंटरपोल की नेशनल एजेंसी है और BHARATPOL सिस्टम के जरिए पूरे देश की एजेंसियों को इंटरपोल से जुड़ी सूचनाएं भेजती है। CBI और इंटरपोल के तालमेल से पिछले कुछ सालों में 150 से ज्यादा भगोड़े अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है। इसी कड़ी में जगदीश पुनेठा को वापस भारत आना केंद्रीय एजेंसी के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Comments