Uttarnari header

उत्तराखण्ड पुलिस के SI कृष्ण चंद्र आर्य होंगे केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का खुलासा और मामले की विवेचना कर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र आर्य को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया जाएगा।

बताते चलें यह पुरस्कार उन्हें उनकी उत्कृष्टता और कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत दिया जा रहा है, जिससे पूरे पुलिस प्रशासन में खुशी का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र आर्य को लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें कृष्ण चंद्र आर्या ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। बल्कि इससे पहले भी उन्होंने अपने करियर में कई जटिल मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 29 दिसंबर 2021 को नानकमत्ता निवासी ज्वैलर्स अजय रस्तोगी उर्फ अंकित रस्तोगी के साथ ही उदित रस्तोगी, आशा देवी एवं सन्नो देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। साथ ही तत्कालीन थानाध्यक्ष नानकमत्ता एसआई कृष्ण चंद्र आर्य ने विवेचना करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मानवीय खुफिया नेटवर्क के माध्यम से आरोपितों की पहचान की। साथ ही मुख्य हत्यारोपित रानू रस्तोगी के साथ ही उनके अन्य साथी विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल और सचिन सक्सेना को गिरफ्तार किया। उनके पास से 35 हजार की नकदी, हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड, खून से सनी जींस, कार व लोहे की रॉड बरामद की थी। बाद में चारों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया था। 

20 मई 2025 को न्यायालय ने सभी हत्यारोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसमें धारा 302/34 आइपीएसी में आजीवन कारावास और 20 हजार का जुर्माना, धारा 394 आइपीसी में सात वर्ष का कारावास और 20 हजार का जुर्माना तथा धारा 201 आइपीसी में तीन वर्ष का कारावास और 10 हजार का जुर्माना सुनाया गया था। इस पूरे मामले में कृष्ण चंद्र आर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे देखते हुए कृष्ण चंद्र आर्य को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Comments