Uttarnari header

कोटद्वार की वंशिका चौहान का प्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम में चयन

उत्तर नारी डेस्क 


सिद्धबली क्लब कोटद्वार की फुटबॉल खिलाड़ी वंशिका चौहान का प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। वह नगालैंड में आयोजित हो रही राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है।

बता दें, वंशिका चौहान अपने पिता सुरेंद्र चौहान और माता मीणा चौहान के साथ कोटद्वार में वार्ड नंबर 27 दुर्गापुरी में रहती है। वंशिका आर.पी. स्कूल, टेलीपाड़ा में नौवीं कक्षा की छात्रा हैं। वह शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाड़ीघाट, कोटद्वार में फुटबॉल का प्रशिक्षण लेती हैं।

कोच सिद्धार्थ रावत ने बताया कि पांच नवंबर को रुद्रपुर में हुए चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया गया। दो सप्ताह के कैंप के बाद टीम नागालैंड पहुंची। यह चैंपियनशिप राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान एवं चिकित्सक डॉ. तालीमेरेन आओ की स्मृति में आयोजित की जा रही है। उत्तराखण्ड टीम अपना पहला मुकाबला नागालैंड से खेल चुकी है, जबकि दूसरा मैच 24 नवंबर को पंजाब और अंतिम लीग मुकाबला 26 नवंबर को अंडमान-निकोबार से होगा।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रीपाल पटवाल (से.नि.), आरपी स्कूल के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह, स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी, सुशील रावत तथा ऋतिक नेगी ने वंशिका को शुभकामनाएं दी हैं।

Comments