उत्तर नारी डेस्क
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ समय से तेंदुए की दहशत से परेशान ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे मे एक गुलदार कैद हो गया।
महतगांव के ग्रामीणों ने सुबह गांव के पास लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ फंसा होने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहानी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा मानकों के तहत तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के बाद पकड़े गए गुलदार को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र लगभग पांच वर्ष और लंबाई करीब 2.5 मीटर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है तथा संवेदनशील इलाकों में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं।
तेंदुए के पकड़े जाने से महतगांव सहित आसपास के गांवों में भय का माहौल कम हुआ है। लंबे समय से बनी दहशत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

