Uttarnari header

पहाड़ पर भालू का आतंक, कक्षा 6 के छात्र को उठा ले गया

उत्तर नारी डेस्क 

चमोली जिले में भालू के आतंक से स्कूली बच्चों में खौफ पसरा है। अब तो भालू सीधे स्कूल में पहुंचकर बच्चों को निशाना बना रहा है। सोमवार को पोखरी ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर के परिसर में दो भालू घुस आए। इस दौरान एक भालू ने कक्षा छह के छात्र आरव को उठा लिया और दूर झाड़ियों में ले गया। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। हालांकि स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा दिव्या चौधरी की सूझबूझ और बहादुरी से छात्र की जान बच गई। घटना के बाद स्कूल परिसर में भय का माहौल बन गया है और एहतियातन विद्यालय में 25 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पोखरी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे जब छात्र स्कूल पहुंचे, तभी अचान दो भालू स्कूल में धमक पड़े। एक भालू ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र आरव को उठाकर 200 मीटर दूर झाड़ियों की तरफ ले गया। इस अचानक और खतरनाक स्थिति में जहां बड़े-बड़े लोग भी घबरा सकते थे, वहीं विद्यालय परिसर में मौजूद कक्षा 8 की 13 वर्षीय छात्रा बहादुर दिव्या चौधरी ने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। दिव्या ने अपनी जान की परवाह किए बिना जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिससे भालू घबरा गए और आरव को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। 

इतना ही नहीं, दिव्या ने तत्परता दिखाते हुए अन्य बच्चों को तुरंत सतर्क किया और विद्यालय का दरवाजा बंद करवाकर कई अन्य बच्चों की जान बचाई। इसके पश्चात जब आरव दिखाई नहीं दिया, तो दिव्या स्वयं उसकी खोज में निकली। आरव न मिलने पर उसने तत्काल विद्यालय के अध्यापकों को पूरी घटना की जानकारी दी।

अध्यापकों द्वारा तत्काल खोजबीन की गई, जिसमें आरव झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और समय रहते उपचार उपलब्ध कराया गया। इस घटना में छात्र घायल हुआ है उसे चोट आई है साथ ही बच्चे के कपड़े भी भालू ने फाड़ दिए हैं। इस घटना के बाद छात्रों में डर बना हुआ है।


पहले भी हुए हैं भालू के हमले

विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र सती ने बताया कि यह बच्चों के साथ भालू से जुड़ी तीसरी घटना है। दो दिन पहले भी इसी स्कूल के एक छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था, लेकिन उसके साथ चल रहे दूसरे छात्र ने पत्थर मारकर भालू को भगा दिया था। इससे पहले भी बच्चों को स्कूल आते-जाते समय भालू दिखाई दे चुका है, जिससे क्षेत्र में लगातार दहशत बनी हुई है।

Comments