उत्तर नारी डेस्क
प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं जनहित से सीधे जुड़ी होती हैं, इसलिए इनके लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय और लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाने पर बल दिया।
प्रमुख सचिव ने यमकेश्वर क्षेत्र में जुलेड़ी–ढोंसण एवं धारकोट के मध्य 14 किमी मोटर मार्ग मिलान कार्य, पौड़ी मुख्य बाजार की हेरिटेज स्ट्रीट से जुड़े कार्य, तथा दुगड्डा क्षेत्र में भवानी सिंह रावत शहीद स्मृति स्थल के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख विषयों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा कल्याण, सिंचाई, पेयजल और उच्च शिक्षा विभाग की घोषणाओं पर प्रगति तेज करने के लिए भी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग से प्रगति सकारात्मक है और जहां भी आवश्यक होगा, सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रमुख सचिव ने विभागीय स्तर पर लंबित मामलों की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता जतायी।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आश्वस्त किया कि प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ समय पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति जिला प्रशासन पूर्ण समर्पित है और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, नगर आयुक्त कोटद्वार पी.एल. शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

.webp)