Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : DM संग खेल सचिव ने किया रांसी व कंडोलिया स्टेडियम का निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रधान सचिव अमित कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के साथ रांसी खेल मैदान एवं कंडोलिया स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, जिम, हॉस्टल तथा किचन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए खेल प्रतिभागियों के हित में आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

विशेष प्रधान सचिव ने रांसी स्टेडियम परिसर में स्थित हॉस्टल और इंडोर स्टेडियम के मध्य सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे परिसर में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध होगी और खिलाड़ियों व प्रशिक्षुओं को रात्रि समय में भी सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने खेल अधिकारी को जिम के लिए प्रशिक्षक की शीघ्र तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि खिलाड़ी नियमित एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन को और बेहतर बना सकें।

इसके बाद विशेष प्रधान सचिव ने कंडोलिया स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि सुविधाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के अनुरूप विकसित किया जाय। उन्होंने छात्रावास और किचन का भी निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए किचन को साफ–सुथरा रखने और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास की विद्युत लाइनों को शीघ्र व्यवस्थित किया जाय, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने जनरेटर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में भी छात्रावास की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहें। जिलाधिकारी ने विशेष प्रधान सचिव को कंडोलिया इंडोर स्टेडियम में प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments