Uttarnari header

ऑपरेशन कालनेमी में 5 बहरूपी बाबा भेषधारियों को रुड़की पुलिस ने दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा जारी “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में दिनांक 28 दिसंबर को थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान ऐसे 05 बहरूपी बाबा चिन्हित किए गए, जो साधु-संतों का भेष धारण कर भीख मांगने के नाम पर लोगों से अधिक धनराशि वसूल कर रहे थे।

इन बहरूपियों की गतिविधियों से स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के भड़कने/उग्र होने की संभावना को देखते हुए, कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 172(2) बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत 05 बहरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया।


बहरूपी बाबाओं का विवरण

1. नौशाद पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, रोडवेज बस अड्डे के पीछे, खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर

हाल निवास – नया पुल, रुड़की


2. गणेश पुत्र माधवराव निवासी खटीक मोहल्ला, हजारी पहाड़ के नीचे, नागपुर

हाल निवास – नया पुल, रुड़की


3. अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लेबर कॉलोनी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)


4. ग़ुलाम माही उद्दीन लोन पुत्र सानाउल्लाह लोन निवासी 62, गनी पंडित शाह मोहल्ला, मूल पीठ बग्गा, थाना अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर


5. मेहरबान सिंह पुत्र गंगाराम निवासी मोहल्ला बजरंग नगर, थाना चंदन नगर, जिला इंदौर (म.प्र.)

Comments