उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेशानुसार जनपद में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज 21 दिसंबर को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में चौकी बाजार, कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सड़क किनारे रेडी/ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान के दौरान 12 ठेली/ फ़ेहडि वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम–2007 की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर नगद चालान किया गया तथा संबंधित व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया।

