Uttarnari header

उत्तराखण्ड की बेटी मेनका बनीं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। दरअसल, उत्तराखण्डी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। और उसके बाद जब हम यह सुनते हैं कि उत्तराखण्ड की बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में बड़े पदों पर काबिज हैं तो गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। ऐसे ही राज्य का नाम रौशन करने वाली पहाड़ की बेटी से आज हम आप सब का परिचय कराएंगे, जो वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है। बता दें, मूलरूप से अल्मोड़ा जिले सोमेश्वर तहसील सुतोली गांव निवासी मेनका भोजक का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

मेनका मूलरूप से अल्मोड़ा जिले सोमेश्वर तहसील सुतोली गांव निवासी है और वर्तमान में हल्द्वानी के ऊंचापुल में रहती है। मेनका बचपन से ही मेधावी रही। उनकी शुरूआती शिक्षा पिथौरागढ़ से हुई। इसके बाद 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मेनका ने पुणे पूरी की। इसके बाद बीकॉम किया।

परिवार में भारत मां के प्रति प्रेम देखकर मेनका का मन में भी देशसेवा करने की ललक जगी। परिवार में उसके दादा स्व. नीत सिंह सेना से रिटायर्ड हुए थे। पिता कैप्टन बीएस भोजक देशसेवा में तत्पर है। ताऊ राजेन्द्र सिंह भोजक 17 कुमाऊं से सेवानिवृत है और चाचा सूबेदार के पद पर है। ऐसे में बचपन से सेना के प्रति परिवार की सेवाभाव देख मेनका के मन भी देशसेवा की लौ जग उठी। इसके पूरा करने के लिए मेनका ने बिना कोचिंग 400 यूट्यूब चैनलों की मदद से एयन फोर्स की तैयारी शुरू कर दी। मेनका दो बार लिखित परीक्षा में पास हुई लेकिन एसएसबी में बाहर हो गई। मन में देशभक्ति की भावना ने मेनका को तीसरी बार सफलता दिलाई और गुजरात से टॉपर रही। इसके बाद 27 सितंबर 2024 को उसका चयन एयरफोर्स के लिए हो गया। उनकी टैनिंग हैदराबाद में पूरी हुई। 13 दिसंबर को मेनका ने परेड में अंतिम पग भरते हुए सोमेश्वर का नाम रोशन किया।

Comments