Uttarnari header

कोटद्वार : 16वीं गढ़वाल राइफल और स्ट्राइकर हरियाणा पहुंची सेमीफाइनल में, आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला

उत्तर नारी डेस्क 

स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल के महाकुंभ '71वें गढ़वाल कप' के पांचवें दिन रोमांच अपने चरम पर रहा। भारी संख्या में उमड़े फुटबॉल प्रेमियों के शोर के बीच 16वीं गढ़वाल राइफल और स्ट्राइकर हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।

मैदान का रोमांच: आज के मैचों का विश्लेषण

1. 16वीं गढ़वाल राइफल बनाम ऋषिकेश एफसी (परिणाम: 5-4 पेनल्टी शूटआउट)

दिन का पहला मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

मैच की स्थिति: 61वें मिनट में ऋषिकेश के अतुल ने गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन महज 4 मिनट बाद (65वें मिनट) गढ़वाल राइफल के संजय मेहरा ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।

निर्णय: मैच का फैसला 'टाई-ब्रेकर' (पेनल्टी शूटआउट) से हुआ, जिसमें 16वीं गढ़वाल राइफल ने 5-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

विशेष आकर्षण: ऋषिकेश के विदेशी खिलाड़ी बतिस्ता ने अपने जादुई खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।

2. स्ट्राइकर हरियाणा बनाम सिद्धबली कोटद्वार (परिणाम: 2-0)

दूसरे मुकाबले में हरियाणा का दबदबा देखने को मिला। सिद्धबली कोटद्वार ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन हरियाणा की फिनिशिंग बेहतर रही।

हीरो ऑफ द मैच: हरियाणा के हिमांशु मैच के नायक रहे। उन्होंने 77वें मिनट में पहला गोल किया और फिर 79वें मिनट में दूसरा गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।


सेमीफाइनल की चार दिग्गज टीमें

टूर्नामेंट के रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद अब खिताब की जंग इन चार टीमों के बीच होगी:

गढ़वाल हीरोज

मेरठ स्पोर्टिंग

16वीं गढ़वाल राइफल

स्ट्राइकर हरियाणा


अतिथियों का स्वागत एवं गरिमामयी उपस्थिति

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवधेश पांडेय (डिप्टी कमिश्नर GST), विशिष्ट अतिथि सुल्तान तोमर (स्टेट ऑफिसर GST), सूबेदार मेजर शैलेन्द्र मोहन बिष्ट, एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल बिष्ट और वीरेंद्र रावत द्वारा किया गया। द्वितीय मैच में ए.आर.टी.ओ कोटद्वार ज्योति शरण मिश्रा, मनोज रावत और ध्रुव धामी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी, सुनील रावत फौजी, तरुण गौड़  महेश  राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट लक्ष्मी रावत, हरीश वर्मा, पुष्पेन्द्र  नेगी, सिद्धार्थ  रावत, धीरेंद्र कंडारी, प्रवेंद्र सिंह रावत, दीप मोहन नेगी, गजपाल  सिंह बिष्ट, आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला, सुभाष कपूर , भीम सिंह रावत आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी शिवम नेगी और पूरी टीम ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

आज का महा-मुकाबला (9 जनवरी 2026)

पहला सेमीफाइनल: गढ़वाल हीरोज बनाम स्ट्राइकर हरियाणा

समय: दोपहर से

लाइव अपडेट्स

कमेंट्री: मेहरबान सिंह नेगी।


Comments