उत्तर नारी डेस्क
बीती 8 जनवरी को कर्णप्रयाग मार्केट, पीपल चौक के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक मासूम बच्चे को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से ही ट्रक चालक शंकर पुत्र मन्नापुरम निवासी सिमली उम्र – 26 वर्ष को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया। घटना के समय बच्चे के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। गनीमत रही कि बच्चे को हल्की चोटें आईं और उसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया।
जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जो सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ था। चालक का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नशे की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ट्रक संख्या – UK14CA 0758 को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सीज किया गया।

