Uttarnari header

कोटद्वार में फुटबॉल का महायुद्ध, गढ़वाल हीरोज पहुंची फाइनल में

उत्तर नारी डेस्क



कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 71वें गढ़वाल कप में आज वह सब कुछ देखने को मिला जिसके लिए फुटबॉल जाना जाता है—रफ्तार, संघर्ष और अंतिम क्षणों का रोमांच!

गढ़वाल हीरोज और हरियाणा स्ट्राइकर के बीच खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं था।

शुरुआती दबदबा: मैच की शुरुआत से ही गढ़वाल हीरोज ने आक्रामक रुख अपनाया। खेल के 36वें मिनट में जब मिलिंद ने हरियाणा के डिफेंस को चीरते हुए गेंद को जाल में फंसाया, तो पूरा स्टेडियम 'गढ़वाल-गढ़वाल' के नारों से गूंज उठा।

हरियाणा का पलटवार: दूसरे हाफ में पासा पलटा। हरियाणा स्ट्राइकर ने जबरदस्त वापसी की और 68वें मिनट में हिमांशु ने एक बिजली जैसी फुर्ती दिखाकर गोल दागा और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

सांसें थाम देने वाला एक्स्ट्रा टाइम: निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद मैच 'एक्स्ट्रा टाइम' में खिंचा। खिलाड़ियों की थकान पर उनका जुनून भारी पड़ रहा था। अंततः 105वें मिनट में किची ने वह 'मैजिक मोमेंट' पैदा किया और गोल दागकर गढ़वाल हीरोज को 2-1 से जीत दिला दी।

मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल, एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल बिष्ट जैसे दिग्गजों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट और महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी, सुनील रावत फौजी, तरुण गौड़  महेश  राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत,हरीश वर्मा,  पुष्पेन्द्र  नेगी, सिद्धार्थ  रावत, धीरेंद्र कंडारी , प्रवेंद्र सिंह रावत  ,दीप मोहन नेगी,  गजपाल  सिंह बिष्ट ,आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला , सुभाष कपूर, भीम सिंह रावत, महेंद्र सिंह  आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी शिवम नेगीकी देखरेख में पूरी टीम ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया। कल यानी 10 जनवरी 2026 को फुटबॉल प्रेमियों को एक और हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा।

Comments