Uttarnari header

कोटद्वार : गैर-जमानती वारंट में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ माननीय न्यायालयों से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों (NBW) की शत-प्रतिशत तामील करते हुए संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के अनुपालन में वाद संख्या 2734/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्त मतलूब, निवासी आम पड़ाव, कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को पूर्व में माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु समन जारी किए गए थे, किंतु अभियुक्त द्वारा न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की गई। 

अभियुक्त के निरंतर अनुपस्थित रहने पर माननीय न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी किए गए। गिरफ्तारी वारंट जारी होने की जानकारी प्राप्त होने पर अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित होने के बजाय फरार हो गया तथा अपने निवास स्थान से छिपकर रहने लगा। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय, कोटद्वार में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Comments