उत्तर नारी डेस्क
दिनांक14.05.2025 को वादिनी आयशा द्वारा अपने पति शहजाद उर्फ मोनी के लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से चले जाने/लापता होने के संबंध में थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु कोटद्वार पुलिस द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन, रिश्तेदारों एवं परिचितों से पूछताछ तथा अन्य सभी उपलब्ध माध्यमों से लगातार प्रयास किए गए। बावजूद इसके, गुमशुदा व्यक्ति के संबंध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त न होने पर कोतवाली कोटद्वार में मु0 अ0 सं0- 282/25, धारा- 140(3) भारतीय नागरिक संहिता के अंतर्गत पंजीकृत कर विधिक विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी–सुरागरसी करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं सर्विलांस का प्रभावी उपयोग किया गया। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गुमशुदा व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके क्रम में उसे दिनांक 16.01.2025 को मुस्तफाबाद, दिल्ली क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
.webp)