उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 04.01.2026 को श्री सुन्दर सिंह, निवासी पौड़ी द्वारा कोतवाली पौड़ी में एक तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि उनका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹20,000/-) सेंट थॉमस स्कूल के पास कहीं गुम हो गया है। उक्त मोबाइल में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्तिगत एवं आवश्यक डाटा होने तथा फोन खो जाने से वे अत्यधिक चिंतित एवं परेशान थे।
कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई प्रारम्भ की गई। मोबाइल फोन की तलाश हेतु CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर आवश्यक प्रविष्टि की गई तथा CIU कोटद्वार की तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए मोबाइल के IMEI नंबर के माध्यम से ट्रैकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए सतत प्रयासों, तकनीकी विश्लेषण एवं समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप गुम मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया। जिसके पश्चात फोन को नियमानुसार आवश्यक सत्यापन के उपरांत उसके स्वामी श्री सुन्दर सिंह को सुपुर्द किया गया।

.webp)