उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर का लालबत्ती चौराहा अब तीलू रौतेली चौक के भव्य स्वरूप में दिखेगा। कोटद्वार मेयर शैलेंद्र रावत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से कुछ समय पहले वार्ता करते हुए इस प्रस्ताव को नगर निगम की बोर्ड बैठक में लाया गया था, जिसके बाद सभी नियमों को पूरा करते हुए वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा को किनारे से मुख्य चौराहे पर स्थापित किया गया है।
मेयर शैलेंद्र रावत ने बताया कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम वीरांगना तिलु रौतेली के वंशज है। कहा कि अब देव भूमि में प्रवेश करते हुए सभी पर्यटक, श्रद्धालु और यात्री इस चौक को देखेंगे और महान वीरांगना तीलू रौतेली के बारे में जानेंगे। साथ ही हमारी युवा पीढ़ी को भी हमारे इतिहास के बारे में जानने की रुचि बढ़ेगी। दिसंबर 2021 को तत्कालीन मेयर हेमलता नेगी ने बीरबाला तीलू रौतेली नाम की पट्टिका का विधिवत अनावरण कर चौक को ये नया नाम दिया, लेकिन चौक को इसका असली स्वरूप विधायक ऋतु खंडूड़ी और मेयर शैलेंद्र रावत के प्रयासों से दिया गया।

