उत्तर नारी डेस्क
जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत दुधारखाल के सामुदायिक भवन तोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कुल 25 शिकायतें दर्ज की गई, जबकि 137 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने की। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होता है, बल्कि लोगों को विभिन्न योजनाओं की सही जानकारी भी मिलती है। उन्होंने अधिकारियों से जनसेवा की भावना से कार्य करने को कहा।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, उद्यान, कृषि, वन, राजस्व सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर ही लाभान्वित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, अधिशासी अभियंता आरईएस श्रीपति डोभाल, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, ग्राम प्रधान तोली अजय कुमार, ग्राम प्रधान कोटामल्ला अंकित जुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नूतन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

