उत्तर नारी डेस्क
केदारघाटी के सीमांत गांव त्रियुगीनारायण निवासी तथा राजपूत रेजिमेंट की चतुर्थ बटालियन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन सिंह बर्त्वाल को आपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
वह सेवानिवृत्त कैप्टन शिव लाल बर्त्वाल के सुपुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि से केदारघाटी सहित पूरे जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है।
लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन सिंह बर्त्वाल वर्तमान में उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में तैनात हैं। सेना द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान उनके अनुकरणीय नेतृत्व, साहसिक निर्णय क्षमता और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

