उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अचानक मौसम के करवट बदलने से एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ। पर्वतीय इलाकों में रविवार को भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।
खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
